नया साल हमारे जीवन में एक नई शुरुआत है।नया साल अपने साथ एक नए अवसर और कायाकल्प की एक शानदार भावना लाता है। इस समय आशावान होना, नए सपने देखना, अपने जीवन में खुद को बेहतर बनाने और दूसरों के प्रति बेहतर होने की कोशिश में नए संकल्प लेना,एक दूसरे से जुड़ने और नए साल की शुभकामनाएं देने का है।दुनिया भर में लोग पिछले साल में बनी यादों को मनाने और नए का स्वागत करने के लिए साल के इस समय का बेसब्री से इंतजार करते हैं।इस दिन दूसरों के प्रति हमारे प्यार, कृतज्ञता, सम्मान और प्रशंसा को व्यक्त करना और उन्हें नए साल की शुभकामनाएं भेजना, हमारे दोस्तों, परिवार और सहकर्मियों के साथ नवीकरण की इस भावना को साझा करने का एक शानदार तरीका है।इस समय अपने प्रियजनों को हैप्पी न्यू ईयर विश करने का एक शानदार अवसर है। तो  friends आज में  इस post में आपके लिए कुछ ऐसे  चुनिंदा  नये साल की शुभकामनाएं ,wishes ,happy new year message  image के साथ लेकर आये हैं जिन्हें आप अपने दोस्तों को शेयर कर सकते हैं- 

Happy New Year 2019 Wishes:-

1.बीत  गया जो साल , भूल जाए ,
इस नये साल को गले लगाए ,
करते  हैं दुआ हम रबसे सर झुकाके ,
इस साल का सारे सपने पुरे हो आपके।
Happy new year 2019

happy new year wish image

2.हम आपके दिल में रहते हैं ,
सारे दर्द आपके सहते हैं ,
कोई हमसे पहले विश न करदे आपको ,
इस लिए सबसे पहले हैप्पी न्यू ईयर कहते हैं। 
Happy new year.....

happy new year wish image

3.नव वर्ष की 
हार्दिक  शुभकामनाएं 

भुला दो बिता हुआ कल 
दिल में बसाओ आने वाला कल 
हँसो और हँसाओ चाहे जो भी हो पल 
खुशियाँ  लेकर आएगा ये आने वाला कल 

happy new year wish image

4.शेर कभी छूप कर शिकार नहीं करते 
बुजदिल कभी खुलकर वार नहीं  करते 
हम तो वो है जो  न्यू ईयर विश करने के लिए 
एक जनवरी का इंतजार नहीं करते !
!! नया साल मुबारक  !!

happy new year wish image

5.सबके दिलो में हो सबके लिए प्यार 
आने वाला हर दिन लाये खुशियों 
का त्योहार 
इस उम्मीद के साथ आओ भुलाकर 
सारे गम 
न्यू ईयर का हम सब करे वेलकम 

happy new year wish image

6. रंग नया सा रूप नया सा 
दिल में है आज एक एहसास नया सा 
नयी चाहत है नयी उमंगें 
मन में है एक ख्वाब नया सा
नयी है साल ,नया है दिल 
रखो अंदाज ऐसे जीने का प्यार सा 
नव वर्ष की ढ़ेर सारी  शुभकामनाएं 

happy new year wish image

7. आपकी आखों में सजे है जो भी सपने ,
और दिल में छुपे हैं जो भी अभिलाषाए 
यह नया साल पूरा कर जाए 
नव वर्ष की हार्दिक  शुभकामनाएं 

happy new year wish image

8.सदा दूर रहो गम की परछाइयों से ,
सामना न हो कभी तन्हाइयों से ,
हर अरमान ,हर ख्वाब पूरा हो इस साल आपका,
यही दुआ है दिल की गहराइयों से 
नये साल की हार्दिक  शुभकामनाएं 

happy new year wish image

9.Happy New Year
इस साल  आपके घर हो खुशियों का धमाल ,
दुख नहीं हो कभी आपको, हो जाए 
खुशहाल 
मुस्कुराते रहो ऐसा हो सबका हाल ,
तहे दिल से  मुबारक हो आपको नया साल !

happy new year wish image

10.इस नये साल में जो तू चाहे वो तेरा हो 
हर दिन खूबसूरत और राते रोशन हो ,
नया साल तेरा पुराना साल से सुनहरा हो 
तुझे मेरे यार नया साल मुबारक हो !
Happy New Year 2019

happy new year wish image

तो दोस्तों ये था 10 happy new year wishesजिसे अपने friends, family,सहकर्मियों  के साथ शेयर कर सकते है। आपको ऊपर दिया गया wishes में से सबसे अच्छा कोनसा लगा comment box में जरूर बताईगा। दोस्तों  में नहीं जानता आपका 2018 साल कैसा गुजरा  लेकिन मैं  आशा करता हूँ  आपका  आने वाला  2019 साल भरपूर आनंद ,तरक्की और शांति से गुजरे।  मेरे तरफ से आप सबको  नये साल की हार्दिक  शुभकामनाएं !