Gmail account क्या है और इसे कैसे बनाया जाता है? Internet की दुनिया मे कदम रखते ही लोगो के मन में यह सवाल होता है कि आखिर Gmail account क्या है और इसे कैसे बनाया जाता हैं. तो दोस्तो आज की इस post me मैं आपको यह सिखाने वाला हूँ कि Gmail account क्या है, इसकी क्यो जरुरत होती है और इसे कैसे बनाया जाता हैं.
Gmail क्या है :
Gmail(Google+mail) Google का एक free email service हैं जिससे आप आसानी से घर बैठे कोई भी संदेस किसी दूसरे व्यक्ति को भेज सकते हैं. संदेश के साथ साथ आप अपना photo, document या किसी भी file ko attach कर किसी भी व्यक्ति को भेज सकते हैं.
Gmail Account बनाने के फायदे
आज के internet की जमाने में किसी भी internet सम्बन्धी काम काज के लिए email id की जरूरत होती है. जैसे :- facebook या twitter account बनानी हो या फिर youtube में channel बनाना हो internet की हर क्षेत्र में आपको एक email id की जरूरत पड़ती है. और तो और आपको किसी भी job को apply करने के लिए भी email id ki जरूरत होती है.
Email यानी electronic mail की सुविधा बहुत sari company देती है but इन सबसे ज्यादा populalar और भोरोसामंद service हैं gmail service जो google ne 2004 me शुरू किया था . आज हम gmail account कैसे बनाते हैं सीखेंगे.
यह भी पढ़े :-Youtube videos को gallary में save कैसे करे ?
Gmail Account कैसे banaye
Step 1: सबसे पहले Gmail account creation page इस link को click किजिये. Click करने के बाद आपके सामने एक page open होगा. Page पर अपना नाम, username और password डालिये .
- First name section पर अपना नाम लिखे और last name section पर अपना surname लिखे।
- इस section पर अपना username डाले। ध्यान रखे username एकदम unique होना चाहिए।
- यहाँ पर अपना password डालें जिसमे एक capital letter हो small latter हो और digit हो. यह एक storng password होता है जिसे आपका gmail account secure रहता है.अब next पर click कर दीजिए.
Step 2: Next पर click करने के बाद phone number verification के लिए आपके सामने एक page open होगा इसमे आपको mobile number डालना है जिस पर एक OTP यानी password आयगा.
- यहाँ पर अपना phone number डाले.
- अब next पर click कर दीजिए.
Step 3: अब आपके mobile में एक verification code का sms आएगा,उस code को enter कर के verify पर click कर दीजिये।
Step 4 :Verify पर click करने के बाद एक page खुलेगा जिसपर आपको अपना mobile number ,alternative email address ,date of birth आदि details भरने होंगे।
- यहाँ पर अपना phone number डाले।
- यहाँ पर अगर अपना कोई alternative email address है तो डाले या फिर इस जगह को खाली ही छोड़ दे।
- इस section पर अपना date of birth डाले।
- यहाँ पर अपना gender choose करे और फिर next पर click कर दे।
Step 5 :अब privacy and terms को पढ़े और I Agree पर click कर दे। अगर आप privacy and terms को agree नहीं करते तो आप gmail account create नहीं कर सकते।
बस I Agree पर click करते ही आपका gmail account बनकर तैयार हो जायेगा।
तो दोस्तो इस प्रकार आप अपना gmail account create कर सकते हैं. अगर आपको gmail account बनाने मे कोई भी problem आती हैं तो मुझे नीचे comment पर पूछ सकते हैं.
यह भी पढ़े :-Google maps पर किसी भी place को कैसे add करे ?
0 Comments
Post a Comment