भारतीय संविधान के अनुसार प्रत्येक भारतीय नागरिक का मतदान(Vote)करने का अधिकार है। लेकिन उसके लिए आपको एक वोटर आईडी कार्ड की आवश्यकता होती है। अगर आपके पास वोटर आईडी कार्ड नहीं है, तो आप भारत में अपना वोट नहीं डाल सकते।18 वर्ष से अधिक आयु के प्रत्येक भारतीय नागरिक को मतदाता पहचान पत्र (voter id card)के लिए आवेदन करने की अनुमति है।भारत में पहले, वोटर आईडी कार्ड के लिए केवल चुनाव से पहले ही आवेदन करना संभव था।हालाँकि, भारत के चुनाव आयोग ने अब ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के माध्यम से मतदाता कार्ड के लिए आवेदन करना आसान बना दिया है। तो दोस्तों आज की इस लेख में मैं आपको यह सिखाने वाला हूँ की कैसे घर में बैठे आप ऑनलाइन वोटर आईडी कार्ड के लिये apply कर सकते हो।
Voter ID Card के लिए आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज
वोटर आईडी कार्ड पाने के लिए, आपको निचे दिये गए के दस्तावेजों की जरूरत होगी। जिन्हें आपको स्कैन कर, अपलोड करना होगा ।
1) एक Passport size photo
2) Age proof document
3)Address proof document2) Age proof document
Age proof के लिए निचे दिये गए में से कोई एक डॉक्यूमेंट upload करना होगा
- Birth Certificate
- Indian Passport
- Driving licence
- PAN Card
- Class 10th/8th/5th marksheet
Address proof के लिए आपको निचे दिये गए में से कोई एक डॉक्यूमेंट upload करना होगा
- Indian passport
- Driving Licence
- Bank/Kisan/Post Office current pass book
- Ration Card
- Water bill/Electricity Bill/Telephone Bill
- Comfort (आराम): यह ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया का सबसे बड़ा लाभ है। अब आपको फॉर्म प्राप्त करने के लिए अपने काम से छुट्टी लेकर निर्वाचन कार्यालय की यात्रा करने की आवश्यकता नहीं है।यह वोटर आईडी कार्ड के लिए आवेदन नहीं करने का एक बड़ा कारण हुआ करता था। प्रक्रिया ऑनलाइन होने के वजह से भावी मतदाता इस असुविधा से दूर हो सके । वे अब घर में बैठे आराम से कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है।
- Check voter ID status: यह ऑनलाइन वोटर आईडी के लिए आवेदन करने का एक और फायदा है। आप आसानी से अपने वोटर आईडी स्टेटस को ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। एक बार जब आप फॉर्म जमा कर देते हैं, तो आपको अपने आवेदन की स्थिति के बारे में नियमित अपडेट मिलना शुरू हो जाएगा।
- Fast Processing (तेज़ी प्रक्रिया): ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन के मुकाबले तेज़ी से आगे बढ़ती है। ऑनलाइन आवेदन करने का मतलब है कि एक महीने के समय में आपकी वोटर आईडी कार्ड आपके दरवाजे पर होना।
Step 1:सबसे पहले आप भारतीय निर्वाचन आयोग के official website https://www.nvsp.in पर visit करे, उसके बाद आपको apply online for registration of new voter/due to shifting from AC लिखा हुआ दिखाई देगा उसपर click करे।
Step 2:अब आपके सामने Form6 open होगा जिसमे आपको बताये अनुसार details भरने होंगे।
- Select Language पर अपना language select करे।
- State section पर अपना state (राज्य ) select करे।
- District section पर अपना district (जिला ) select करे।
- इस option पर अपना विधान सभा या संसदीय निर्वाचन-क्षेत्र select करे।
- अगर आप voter card First Time बना रहे है तो As A First Time Voter select करे और अगर आपकी residence किसी एक जगह से दूसरे जगह shifting हो गया है तो due to shifting from another constituency select करे ।
Step 3:अब आपको Mandatory Particulars निचे दिये अनुसार details भरे।
Step 4:Current address where applicant is ordinarily resident option पर आप वर्तमान जिस जगह पर निवासी है उस जगह का जानकारी भरे।
- Left side में अपना नाम इंग्लिश में लिखे और right side में अपना नाम हिंदी में लिखे।
- अगर आपका कोई surname है तो हिंदी और इंग्लिश में लिखे।
- अपने father /mother /husband /wife किसी का भी नाम लिखे।
- अब यहाँ पर जिनका भी नाम आपने ऊपर लिखा था उनका surname डाले।
- type of relation में आपने ऊपर जिनका नाम डाले थे उनसे आपका क्या रिश्ता है वो select करे। अगर आपने पिताजी का नाम डाले थे तो fathar select करे। select
- यहाँ पर अगर आप अपना age डालना चाहते है तो इस साल के 1st january तक आपका age कितना हुआ वह डाले या फिर निचे अपना date of birth डाले।
- Gender of Applicant पर अपना gender (लिंग ) select करे।
Step 4:Current address where applicant is ordinarily resident option पर आप वर्तमान जिस जगह पर निवासी है उस जगह का जानकारी भरे।
- House No left में इंग्लिश और right side में हिंदी में लिखे।
- Street /area /locality left में इंग्लिश और right side में हिंदी में लिखे।
- अपना Town /village इंग्लिश और हिंदी दोनों में लिखे।
- Post office का नाम डाले इंग्लिश और हिंदी में।
- आप जिस जगह में रहते है उस जगह का Pin Code डाले।
- State select करे।
- District select करे।
Step 5: Permanent address of applicant पर अपना स्थायी address डाले। इस option पर आपको ऊपर बताये अनुसार जानकारी भरे। अगर आपका address same है तो Same as above पर tick करे।
Step 6:
- अगर आप में कोई disability है तो tick करे और अगर नहीं तो किसी पर भी tick न करे।
- Email id है तो डाले नहीं तो छोड़ दे।(Email id कैसे बनाते है जानने के लिए यहाँ click करे )
- अपना mobile number enter करे।
- अपना passport size photo upload करे।
- अपना Age Proof document upload करे और type select करे।
- Address Proof document upload करे और type select करे।
Step 7:
- अपना Town /Village का नाम लिखे।
- अपना state select करे।
- अपना district select करे।
- Date option पर अपना date of birth डाले।
- अगर आपका नाम voter list में नहीं है तो यहाँ tick करे ,अगर है तो निचे option पर tick करे।
- Place पर district का नाम डाले।
- Date में आज का date डाले।
- यहाँ पर captcha code डाले।
- finally सारे details अच्छे से check करने के बाद submit पर click कर दीजिये।
अब आपके request निर्वाचन आयोग तक पहुंच चुकी है ,अब वे इसे verify करने के बाद आपके address पर by post पंहुचा देंगे।
तो दोस्तों यह रहा online voter id कार्ड बनाने का full process जिसे follow कर के आप आसानी से घर बैठे voter card online बना सकते है। अगर इस post से related कोई सवाल है तो आप comment कर के पूछ सकते है।
यह भी पढ़े :- Google Maps पर अपना घर या दुकान कैसे add करे ?
तो दोस्तों यह रहा online voter id कार्ड बनाने का full process जिसे follow कर के आप आसानी से घर बैठे voter card online बना सकते है। अगर इस post से related कोई सवाल है तो आप comment कर के पूछ सकते है।
यह भी पढ़े :- Google Maps पर अपना घर या दुकान कैसे add करे ?
7 Comments
Nice article.. Very helpful
ReplyDeleteThank you
Deleteearn 40-50k monthly for more info visit https://www.investingguide.in
ReplyDeleteHindi, written in the Devanagari script, is one of the official languages of India, along with the English language. It is one of the 22 scheduled languages of the Republic of India. Hindi Grammar is a way to Learn Hindi.
ReplyDeleteThis comment has been removed by the author.
ReplyDeleteThis comment has been removed by the author.
ReplyDeleteNice post thanks for sharing puri jankri share ki apne
ReplyDeleteDownload Voter ID Card Apply Voter Card online
Post a Comment